According to the guidelines of Unlock-2 issued by the Ministry of Home Affairs, the university-college has been asked to remain closed till 31 July. After this, today MHAD has asked the states to cancel the exam. Following this order of the Center, Gujarat's Higher and Technical Education Minister Bhupendra Singh Chudasama has canceled the examinations of all the universities of the state. He has also given information of this decision on his Twitter.
Following the orders of the Education Minister of Gujarat, Gujarat Technological University (GTU) canceled the examinations of regular students of their UG-Diploma from July 2. Now all the states are waiting for the UGC guidelines.
Based on the recommendations of the Academic Calendar Committee constituted on the direction of the Ministry, the UGC will soon release a new guideline on exam policy. The guideline is expected to be released on July 2 or 3. After this, the state governments will take a final decision on the result of the promotion of students in the remaining states and the final exam.
In fact, the Union Human Resource Development Minister, Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank had ordered the Academic Calendar Committee on June 24 to revise the examination policy. The Union Minister of Education has clearly stated that whatever decisions the Ministry will make will be made keeping in mind the health and safety of students, teachers and employees of educational institutions.
On the instructions of the Union Minister, the UGC will make the guidelines on the recommendations of the committee headed by Professor RC Kuhad, Vice Chancellor of Haryana Central University. Earlier, the Haryana government has decided to cancel all the exams of its General and Technical University and promote the students.
The governments of Maharashtra, Madhya Pradesh and Chhattisgarh have also decided to promote the students by canceling the examinations while Gujarat has announced to cancel the exams at present. On the other hand, no instructions have been issued by the Rajasthan government yet. Examinations are proposed here from July 15.
Meanwhile, Uttar Pradesh and Uttarakhand are also expected to issue government orders on examinations on 2 July. It is certain that there will be no examinations of university colleges in July. It has also been agreed by the Ministry that all the students, except the finalists, will be promoted.
There will be new options on the final exam
The new guideline will have the option of relaxation in final semester exam under the circumstances of Covid-19. Apart from this, the option of assessment, assignment based evaluation or to score the highest marks of the previous session can be given to prepare the result of final session. Whichever examinations of the students will be canceled, the option to improve their grades will be kept open by re-taking one, two or all the subject exams. These exams will be on the condition of recovery or the university's next cycle.
-----------------------------------------------------------
देश में एक जैसे नियम बनाने के लिए मंत्रालय ने जुलाई की परीक्षाएं केंसिल करने के आदेश दिए हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने आज सभी राज्यों को परीक्षाएं केंसिल करने के आदेश जारी किए हैं। पूरे देश की उच्च शिक्षा में एक जैसे नियम लागू करने मकसद से मंत्रालय की ओर से राज्यों के शिक्षा मंत्रियों को ये आदेश दिए गए है कि जुलाई में होने वाले यूनिवर्सिटी-काॅलेजों के एग्जाम केंसिल कर दिए जाएं। सभी यूनिवर्सिटी के एग्जाम और छात्र प्रमोशन पर यूजीसी की गाइडलाइन ही लागू होंगी।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलाॅक-2 की दिशा-निर्देश में 31 जुलाई तक यूनिवर्सिटी-काॅलेज बंद रखने के लिए कहा गया है। इसके बाद आज एमएचआडी ने राज्यों को एग्जाम केंसिल करने के लिए कहा है। केंद्र के इस आदेश के बाद गुजरात के उच्च एव तकनीकी शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं केंसिल कर दी हैं। इस निर्णय की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर भी दी है
गुजरात के शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद गुजरात टेक्नोलाॅजिकल यूनिवर्सिटी (GTU) ने 2 जुलाई से अपने यूजी-डिप्लोमा के रेगुलर छात्रों के थ्यौरी एग्जाम केंसिल कर दिए। अब सभी राज्य यूजीसी की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं।
मंत्रालय के निर्देश पर गठित एकेडमिक कलेंडर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यूजीसी जल्द ही एग्जाम पाॅलिसी पर नई गाइडलाइन जारी करेगा। उम्मीद है कि 2 या 3 जुलाई को गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी। इसके बाद बचे हुए राज्यों में छात्रों को प्रमोट करने और फाइनल एग्जाम के रिजल्ट पर राज्य सरकारें अंतिम फैसला लेंगी।
दरअसल, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने 24 जून को एकेडमिक कलेंडर कमेटी को एग्जाम पाॅलिसी रिवाइज करने के आदेश दिए थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि जो भी फैसले मंत्रालय करेगा उन्हें छात्र, शिक्षक और शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आरसी कुहाड की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशों पर यूजीसी गाइडलाइन बनाएगी। इससे पहले हरियाणा सरकार ने अपने जनरल और टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सभी एग्जाम केंसिल करने और छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया जा चुका है।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार भी परीक्षाएं केंसिल कर छात्रों को प्रमोट करने का फैसला कर चुकी हैं जबकि गुजरात ने फिलहाल परीक्षाएं केंसिल करने की घोषणा कर दी है। उधर, राजस्थान सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है। यहां 15 जुलाई से परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
उधर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 जुलाई को परीक्षाओं पर सरकार के आदेश जारी होने की उम्मीद है। ये तय है कि जुलाई में यूनिवर्सिटी काॅलेजों की परीक्षाएं नहीं होंगी। मंत्रालय की ओर से इस बात पर भी सहमति बन चुकी है कि फाइनल को छोड़कर सभी छात्र प्रमोट होंगे।
फाइनल एग्जाम पर आएंगे नए विकल्प
नई गाइडलाइन में कोविड-19 की परिस्थितियों के तहत फाइनल सेमेस्टर एग्जाम में छूट का विकल्प मौजूद होगा। इसके अलावा फाइनल सेशन का रिजल्ट तैयार करने के लिए असेसमेंट, असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन या पिछले सत्र के सबसे अधिक अंकों को आधार बनाने का विकल्प दिया जा सकता है। छात्रों की जो भी परीक्षाएं केंसिल होंगी, उसमें से एक, दो या सभी सब्जेक्ट की परीक्षाएं दोबारा देकर अपने ग्रेड सुधारने का विकल्प भी खुला रखा जाएगा। ये परीक्षाएं परिस्थतियां ठीक होने या यूनिवर्सिटी की अपनी अगली साइकिल पर होंगे।
Comments
Post a Comment